
भरे बाजार में हुई लूट की वारदात थानाधिकारी ने थोड़ी देर में दबोचे लुटेरे






बीकानेर (नसं)। बीकानेर। शहर के सबसे व्यवसतम बाजार मे दो युवको ने एक युवक को रोककर उससे लूट की वारदात को अंजाम दिया घटना दाऊजी रोड की है पुलिस ने वारदात के कुछ ही देर में दोनों लुटेरों को दबोच लिया है। जानकारी के अनुसार मौसिन व उसका साथी बाइक पर दाऊजी रोड़ से गुजर रहे थे। तभी मदीना मस्जिद क्षेत्र निवासी शेरखान व सर्वोदय बस्ती निवासी अल्ताफ ने हाथ देकर रुकने का इशारा किया। परिवादी मौसिन ने जैसे ही बाइक रोकी, आरोपी उसे उतारकर सडक़ किनारे ले गए। जहां लाठी के जोर पर मौसिन की जेब में पड़े ६ हजार रुपए लूट लिए। कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह, एएसआई राकेश, कांस्टेबल चंद्रप्रकाश, लाभूराम आदि मौके पर पहुंच गए। आरोपी पैदल थे, ऐसे में पास की गलियों में ही छिप गए थे। कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह के अनुसार घटना के कुछ देर बाद ही दोनों को दबोच लिया गया। मौसिन के साथी ने एक आरोपी को पहचान लिया था। इस वजह से दोनों जल्दी ही हाथ लग गए।


