Gold Silver

साढ़े तीन लाख की लूट को दिया अंजाम,अब आया पुलिस की गिरफ्त में

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के पूगल थाना इलाके में एक फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले के साथ हुई लूट का आरोपी पुलिस की पकड़ में आ गया है। इस मामले में पुलिस ने मुरलीधर व्यास नगर निवासी 23 वर्षीय भवानी सिंह पुत्र सवाई सिंह को गिरफ्तार किया है। अनुसंधान अधिकारी पुलिस निरीक्षक महेश कुमार ने बताया कि मुक्ता प्रसाद निवासी मोहम्मद सदीक ने 17 दिसम्बर 20 को परिवाद पेश किया कि वह भारत फाइनेंस इन्क्लुजन लि की चार गांवों से करीब साढ़े तीन लाख रूपये की राशि रिकवरी कर बीकानेर लौट रहा था कि रास्ते में तीन जने मुंह पर कपड़े बांधा हुए थे। जिन्होनें रूपयों का बैग छिन लिया और आरडी 682 की तरफ भाग गये।

Join Whatsapp 26