थोथी वाही वाही लूटना एक व्यापारिक संगठन के मुखिया को पड़ा भारी,हुई किरकिरी

थोथी वाही वाही लूटना एक व्यापारिक संगठन के मुखिया को पड़ा भारी,हुई किरकिरी

बीकानेर। थोथी वाही-वाही लूटने के चक्कर में एक नामी व्यापार मंडल संगठन के मुखिया ने मुंह की खा ली। जिसके परिणाम स्वरूप शाम को हुई बैठक में अधूरे निर्णय के चलते व्यापारियों को परेशान कर दिया। बताया जा रहा है कि बीकानेर में मार्केट-कटले खोलने को लेकर शनिवार शाम को बीकानेर के व्यापारियों के साथ कोटगेट थाने में एडीएम सिटी सुनीता चौधरी की एक बैठक हुई। जिसमें जिला कलक्टर की ओर से इस प्रकार के मार्केट और कटले खोलने के लिये प्लॉन बनाकर लाने को पूर्व में भी कहा गया था। लेकिन आज की बैठक में भी व्यापारियों के मुखिया जी बिना आ गये। बैठक में मार्केट- कटले खोलने पर मंथन जरूर हुआ था,लेकिन यह भी तय किया गया कि जिला कलक्टर की हामी भरने के बाद ही इसकी अधिकृत विज्ञप्ति निकाली जाएगी। किन्तु व्यापारिक संगठन के इस मुखिया ने व्यापारियों की थोथी वाहीवाही लूटने के चक्कर में जिला कलक्टर के आदेशों की प्रतिक्षा बिना ही समाचार पत्रों में विज्ञप्ति जारी कर मार्केट-कटले खोलने की बात कह दी। किन्तु देर शाम जब जिला क लक्टर ने बात को लेकर इसलिये मना कर दिया कि आज तक इसको लेकर अब तक कोई प्लान नहीं दिया गया है। प्लान मिलने के बाद ही फैसला लिया जाना संभव होगा। जब मार्केट-कटले नहीं खुलने की सुगबुगाहट व्यापारियों में हुई और इन व्यापारियों ने इन मुखिया जी को फोन किया तो वे बांहे झांकने लगे और व्यापारियों को स्पष्टीकरण देने लगे की मैनें ऐसी कोई विज्ञप्ति जारी नहीं की।
खुलासा ने की जिला कलक्टर से बातचीत
इस खबर प्रकाशन के बाद जब खुलासा टीम के पास फोन आएं और कई व्यापारियों ने इस भ्रमित खबर के बाद स्थिति स्पष्ट करने को कहा तो खुलासा ने जिला कलक्टर से बातचीत की तो सामने आया कि बैठक जरूर हुई। लेकिन मार्केट-कटले खोलने का प्लॉन नहीं बनाकर लाने के चलते इस पर फाइनल निर्णय नहीं हुआ। जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने कहा कि रविवार को व्यापारियों के साथ दुबारा बैठक होगी। उसी के बाद ही कोई अंतिम निर्णय लिया जा सकेगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 95400 रेट , 22 कैरट 104100 चांदी 127500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 95400 रेट , 22 कैरट 104100 चांदी 127500 |