
बीकानेर में लूट का पर्दाफाश, पांच आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, एसआई संदीप सहित इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। लालगढ़ रेलवे वर्कशॉप के पास डाकघर से पिस्तौल दिखाकर साढ़े तीन लाख रूपए लूटने के मामले में नयाशहर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने वारदात का पर्दाफाश किया है। इस लूटकांड में शामिल पांच आरापियों केा गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार इस वारदात के बाद एसआई संदीप बिश्नोई टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज और अपराधियों का रिकॉर्ड चेक करते हुए कुछ सुराग जुटाए। संदिग्धों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की टीम द्वारा लगातार किए गए प्रयास रंग लाए
पुलिस टीम द्वारा लगातार किए गए प्रयास रंग लाए। टीम ने सीसीटीवी फुटेज देखे। मुखबीर सूचना मिलने पर कईयों को गिरफ्तार किया गया जिसमें पांच आरोपियों की संदिग्धता पाई गई। उससे गहनता से पूछताछ की गई। पूछताछ में पांचों आरोपियों ने लूट करना स्वीकार किया। पुलिस टीम में एसआई संदीप बिश्नोई, एसआई पिंकी , हैडकांस्टेबल गजेन्द्र, लखविन्द्र,योगेन्द्र व डीएसटी टीम के अब्दुल सत्तार, बिठू शामिल थे। इस पूरी वारदात को खुलासा करने में वासदुेव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। फिलहाल पांचों आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है। एसआई पिंकी
जानिए लूट की पूरी कहानी
पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि रेलवे कॉलोनी डाकघर में पिछले दो दिन पहले हुई लूट में जिस मोटरसाइकिल पर लूट को अंजाम दिया है। उस नंबर की एक गाड़ी नाल की तरह जा रही है। जिसकी सूचना के बाद एसआई संदीप, एसआई पिंकी ने थाने की एक टीम को इसके पीछे लगाया। जिसको नाल रेलवे क्रासिंग से पहले ही पकड़ लिया गया है। पकड़ा गया बदमाश अजय सिंह ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि सात आठ जनों की एक गैंग है। जो रामपुरा में रहते है। एक फर्म बनाकर वे काम करते है। नशे के आदि होने के कारण वे लूट की घटनाओं को अंजाम देते है। आरोपी ने कबूल किया कि इस लूट के अलावा विगत महिने लालगढ़ स्टेशन के पास की गई लूट में ही हमारी गैंग के लोग शामिल रहे। जानकारी यह भी मिली है कि इस लूट में आदिल,विमल,अशफाक सहित अनेक जने शामिल है। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है। जिसमें लूट की गई राशि व अन्य वारदातों के खुलासे होने का अंदेशा है।


