लूट के आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर किया गिरफ्तार

लूट के आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर किया गिरफ्तार

खुलासा न्यूज बीकानेर । शहर में पिछले दिनों कई जगहों हुई लूट की वारदातों हुई पुलिस ने कई लूट के वारदातों का खुलासा भी किया है। ऐसी ही एक लूट 13 जनवरी 2021 को गंगाशहर थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस ने बताया कि संपत लाल सांड ने एक रिपोर्ट दी की मेरी दुकान श्रीराम मार्केट में स्थित है दुकान बंद करके मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर की तरफ जा रहा था बाइक पर एक थैला लटका रखा था जिसमें कुछ जरुरी कागजात व हिसाब किताब की डायरी थी। जब मै भंसाली भवन के सामने वाली गली मे ंघुसा तो पीछे से तीन व्यक्ति दो मोटरसाइकिलों पर आये और मेरी मोटरसाइकिल के आगे लगाकर मेरे साथ मारपीट कर थैला छिनकर ले गये। पुलिस ने इस मामले में अनुसंधान करते गुरुवार को प्रोडेक्शन वारंट पर विक्रम पुत्र बजरंगलाल निवासी काकड़ा स्वास्तिक फैक्ट्री वाली गली को केन्द्रिय कारागृह बीकानेर से बापर्दा गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी विक्रम से और भी लूट व अन्य वारदतों का खुलासा हो सकता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |