बीकानेर संभाग: मायके जाने के बाद नहीं लौटी लुटेरी दुल्हन, अब दर्ज हुआ मामला

बीकानेर संभाग: मायके जाने के बाद नहीं लौटी लुटेरी दुल्हन, अब दर्ज हुआ मामला

खुलासा न्यूज   बीकानेर संभाग श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में शादी करवाने का झांसा देकर युवक से लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवक की शादी उत्तरप्रदेश की रहने वाली एक युवती से करवा दी। लेकिन बहाना बनाकर युवती मायके चली गई और वापस नहीं आई। आरोपी अब पैसे लौटाने से मना कर रहे हैं। मामला सदर सूरतगढ़ थाना क्षेत्र का है। एसीजेएम कोर्ट, सूरतगढ़ में दी शिकायत में शिकायतकर्ता युवक तेजाराम  वार्ड नंबर-10 चक 3SDP संगीता (सूरतगढ़) ने बताया- मार्च 2025 में सूरतगढ़ के रहने वाले आरोपी आशाराम ने उसकी (तेजाराम) की शादी करवाने को कहा। आरोपी ने कहा कि उत्तरप्रदेश में सीता कुमारी (22) नाम की एक लड़की है, जो उसकी (आशाराम) की जानकर है। सीता से तेजाराम की शादी करवा दी जाएगी। शादी करवाने के 4 लाख रुपए लगेंगे। जिसके बाद तेजाराम ने आरोपी के झांसे में आकर अपने रिश्तेदार से 1 लाख रुपए उधार लेकर आशाराम को दे दिए।

इसके बाद आशाराम ने तेजाराम को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) भेजा। जहां बजरंग और अजय ने उससे 2.5 लाख रुपए ले लिए। इसके बाद 13 अप्रैल को उत्तरप्रदेश के चंदौली जिले के खरोझा गांव में सीता कुमारी के साथ तेजाराम की शादी करवा दी गई। शादी के बाद तेजाराम सीता को अपने घर ले आया।

लेकिन कुछ दिन बाद आशाराम ने बताया कि सीता की मां बीमार है और उसे मायके जाना होगा। तेजाराम 3 मई को सीता को खरोझा ले गया, जहां अजय ने उससे 2 हजार मांगे। तब तेजाराम के मना करने पर अजय ने उसे वापस भेज दिया और कहा कि 12 मई को सीता को सूरतगढ़ भेज देगा। लेकिन न तो सीता आई और न ही पैसे वापस मिले।

तेजाराम ने जब आशाराम, बजरंग, अजय और सीता के भाई रविंद्र से संपर्क किया, तो उन्होंने बात को टालना शुरू दिया। बाद में आरोपियों ने तेजाराम का नंबर ब्लॉक कर दिया। आशाराम ने तेजाराम को धमकाते हुए कहा- हमने तुम्हारे साथ ठगी की है, न सीता आएगी, न पैसे मिलेंगे। अगर उत्तरप्रदेश गए तो तुम्हें काट डालेंगे। तेजाराम ने आशाराम पर दबाव बनाया तो उसने तलाक के दस्तावेज तैयार करने की बात कही।

हैरान-परेशान तेजाराम ने कोर्ट में शिकायत दी। जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर सूरतगढ़ सदर थाने में मामला दर्ज हुआ। फिलहाल पुलिस ने आशाराम, सीता, बजरंग, अजय और रविंद्र के खिलाफ ठगी और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई सोहनलाल कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 109200 रेट , 22 कैरट 114200 चांदी 150200 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 109200 रेट , 22 कैरट 114200 चांदी 150200 |