नशे की गोलियां देकर लुटेरी दुल्हनों ने मामा-भांजे को 5 लाख की लगाई चपत

नशे की गोलियां देकर लुटेरी दुल्हनों ने मामा-भांजे को 5 लाख की लगाई चपत

नागौर। नागौर जिले के जावला गांव के दीपेश पुत्र श्याम सुन्दर शर्मा (25) और उसके मामा रामदयाल पुत्र मोहनलाल निवासी सुरसुरा को एक परिचित ने शादी के लिए दलाल दंपती के बारे में बताया था। 10 अगस्त को वकील मोहम्मद और उसकी पत्नी आलिया की दोनों मामा-भांजे से जावला गांव में बातचीत हुई। 2 दिन बाद अजमेर में मामा-भांजे को लड़कियां दिखाई गईं। वकील मोहम्मद और उसकी पत्नी आलिया ने 5 लाख रुपए में सौदा कर नागपुर निवासी दीपाली और रमा से मुलाकात करवाई। इसके बाद 18 अगस्त को एग्रीमेंट करा मंदिर में शादी कर ली।
मामा-भांजे अपनी-अपनी दुल्हनों को लेकर जावला और सुरसुरा में अपने घर आ गए। कुछ दिन तक सब कुछ सही चलता रहा। 2 सितंबर को रामदयाल की पत्नी रमा सुरसुरा से अपनी बहन दीपाली से मिलने का कहकर रामदयाल के साथ जावला में दीपेश के घर आ गई। देर रात दीपाली और रमा ने रामदयाल और दीपेश के लिए दूध गर्म किया था। दोनों ने दूध में नशीली गोलियां देकर मामा-भांजे को बेहोश कर दिया। इसके बाद नकदी और सोने के मंगलसूत्र व पाजेब के अलावा मोबाइल लेकर भाग गईं।
सुबह जब पीडि़त मामा-भांजे ने रमा और दीपाली को गायब देखा तो उन्होंने तुरंत दलाल वकील मोहम्मद को फोन किया। उसने बताया कि दोनों बहनों का मन नहीं लग रहा था तो गांव चली गई। थोड़े दिन बाद लौट आएगी। इसके बाद दलाल दंपती के फोन भी बंद आने लगे। आखिर जब परिवार को लगा उनके साथ ठगी हुई है तो थाने पहुंचे। पुलिस ने पीडि़त परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जैसलमेर में भी लुटेरी दुल्हन फरार, 7 दिन पहले हुई थी शादी
जैसलमेर के भणियाना थाना में विवाह के बाद गहने व पैसे लेकर दुल्हन के भाग जाने का मामला सामने आया है। युवक की 7 दिन पहले ही शादी हुई थी। पीडि़त बाबू राम ने बताया कि उसके जान पहचान वाले कानासर गांव के जगमाल सिंह ने शादी के लिए 6 लाख रुपए लिए थे। पीडि़त ने बताया कि जोधपुर स्थित आर्य समाज में उन्होंने शादी की थी। 26 अक्टूबर को जगमाल सिंह उसकी पत्नी की मेडिकल जांच करने का कहकर ले गया था। कई देर तक दोनों नहीं आए।

इसके बाद जब घर की तलाशी ली तो वहां रखे गहने और अन्य सामान गायब थे। भणियाना थानाधिकारी खेताराम गोदारा ने बताया कि महिला 7 लाख रुपए और करीब साढ़े तीन लाख रुपए के जेवरात लेकर फरार हो गईं। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद तलाश शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |