
आवासीय पट्टाशुदा मकान का रास्ता किया बंद






बीकानेर। जिले के नापासर इलाके में रहने वाले एक युवक को पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौपकर मांग की है उनके घर का रास्ता खुलवाया जाया। बताया गया है कि नापासर के वार्ड नंबर 24 में रहने वाले लालचदं पुत्र सोहन लाल ने बताया कि हमारे मकान में उत्तर व रास्ता व पुरुषोतम राठी के नाम का पट्टा बना हुआ है हमारे आने जाने का 16 फुट रास्ता जो काफी सालों तक निरंतर खुला रहा लेकिन पुनमचंद भार्गव व दीनदयाल पुत्र शिवरतन भार्गव ने यह जमीन खरीदी है तब से हमारी लिए संकट पैदा हो गया है। इन लोगों ने हमारे मकान की 16 फुट रास्ते वाली गली को भी पट्टिया रोप कर अपना नाजायज कब्जे में ले लिया और हमारा आने जाने का रास्ता रोक दिया है। इसके लिए नापासर पंचायत व पुलिस थाने में बार चक्कर लगाये कि किसी तरह से रास्ता पुन: खोला जाये लेकिन दोनों जगह पर ही हमारी सुनाई नहीं हुई है। अंत में हेल्प लाइन पर शिकायत दर्ज करवाने पर 10 दिन पहले नापासर थाने से पुलिस दल मौके पर आया और पूरी छानबीन करके पुनमचंद भार्गव व दीनदयाल पुत्र शिवरतन भार्गव द्वारा किये गये नाजायज कब्जे की पट्टिया रास्ते से हटवा दी तथा आने जाने का राद्वता से अवैध अतिक्रमण मुक्ता करवा दिया। लेकिन उन लोगों का हौसले बुलंद है और दूसरे ही दिन पुनमचंद व दीनदयाल पुत्र शिवरतन भार्गव ने पुन पट्टिया वापास लगा ली। यह लोग बदमाश प्रवृत्ति के है अत आपसे निवेदन है कि इन लोगों पर सख्त कार्यवाही कर यह रास्ता खुलवाया जाये।


