Bikaner नगर निगम का कमाल, सड़क को ही बना दिया नाला

Bikaner नगर निगम का कमाल, सड़क को ही बना दिया नाला

Bikaner नगर निगम का कमाल, सड़क को ही बना दिया नाला

बीकानेर। नगर निगम आमजन की सुविधाओं और स्वास्थ्य को लेकर कितना गंभीर है, इसका इससे बड़ा और क्या उदाहरण होगा कि निगम अभियंताओं ने सड़क को ही नाले का रूप दे दिया है। करीब दो महीनों से नाले का गंदा पानी मुख्य सड़क पर बह रहा है। इससे आमजन परेशान हो रहे हैं व लोगों को अपने घरों से निकलना और प्रवेश करना दूभर बना हुआ है। सामाजिक कार्यकर्ता योगेन्द्र कुमार भाटी के अनुसार, निगम की ओर से रानीसर बास क्षेत्र में पुराने नाले का पुनरुद्धार करवाया जा रहा है। इसके लिए नाले में बह रहे गंदे पानी को डायवर्ट किया गया है। सामान्यत: नाले के पानी को किसी नाले अथवा नाली में ही डायवर्ट किया जाता है, लेकिन क्षेत्र में नाले के गंदे पानी को मुख्य सड़क पर ही डायवर्ट कर दिया गया है। यहां चौबीसों घंटे पानी बहता रहता है। भाटी के अनुसार नाले के गंदे पानी को पाइप डालकर डायवर्ट करने की व्यवस्था करनी थी, लेकिन सड़क पर खुला ही छोड़ दिया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |