
बीकानेर: बनते ही तोड़ी जा रही सड़क, इस जगह फिर तोड़ी




बीकानेर: बनते ही तोड़ी जा रही सड़क, इस जगह फिर तोड़ी
बीकाने। वैसे तो कोई भी पाइप लाइन ज्यादा दबाव पड़ने पर टूट सकती है मगर जब नई सड़क बनाई जाती है तो जल्दी पाइप लाइन न टूटे, लाखों खर्च कर बनाई गई सड़क को फिर न तोड़ना पड़े इसका खास ख्याल रखा जाना चाहिए। इसके उलट वेटरनरी विवि के आगे एसबीआई चौराहे के निकट एक माह के भीतर नई बनी सड़क को दो स्थानों पर तोड़ दिया गया। पहले सरकारी आवास के सामने सड़क खोद दी।
बनाने की जगह मिट्टी डाल गए। अब बीच चौराहे पर बीते कई दिनों से सड़क को खोद कर छोड़ रखा है। इससे लोगों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। वेटरनरी विवि रोड पर एसबीआई सर्किल पर पेयजल लाइन ठीक करने के लिए खोदी गई नई सड़क। आखिर सड़क बनाने से पहले क्यों नहीं की जाती पाइप लाइनों की सुरक्षा।




