[t4b-ticker]

बीकानेर: कंपनी की लापरवाही, अब यहां अचनाक कर दिया रास्ता बंद, लग रहा जाम

बीकानेर: कंपनी की लापरवाही, अब यहां अचनाक कर दिया रास्ता बंद, लग रहा जाम
बीकानेर। शहर में सीवरेज का काम कर रह कंपनी पर किसी का नियंत्रण नहीं है। शहर में कंपनी जहां भी काम कर रही है उसे हर हाल में अपनी सुविधा से काम करना है और किसी अधिकारी की सुनती नहीं। काम आधे पर रोका नहीं जा सकता। सियासी पहुंच के कारण इस कंपनी का शहर के अधिकारी ठेका न रोक सकते हैं न किसी बात के लिए पाबंद कर पा रहे हैं।

इसका खामियाजना शहर की आम जनता को उठाना पड़ रहा है। सोमवार को कंपनी ने अचानक से अंबेडकर सर्किल पर एक तरफ का रास्ता बंद कर दिया जिससे हर ओर आधे किमी लंबा जाम लग गया। कंपनी की मनमानी का आलम यह है कि खुदाई का काम आधी सड़क पर चल रहा था और रास्ता पूरा बंद कर दिया। लोग परेशान होते हैं तो होते रहें।

Join Whatsapp