
बीकानेर में लगातार बढ़ रहा कोरोना का खतरा, आज फिर मिले चार पॉजिटिव





खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा एक बार फिर बढ़ता नजर आ रहा है। सोमवार को कोरोना के चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिससे अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 23 पहुंच गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. पुखराज साध ने बताया कि सोमवार को आई रिपोर्ट में चार पॉजिटिव आए है, वहीं एक पोजिटिव वापस रिपीट हुआ है। उन्होंने बताया कि हाल ही में जिन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें हल्के लक्षण पाए गए हैं और सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। विभाग की टीम लगातार संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग और स्क्रीनिंग कर रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिलेवासियों से सतर्क रहने और सावधानी बरतने की अपील की गई है। साथ ही, यदि किसी व्यक्ति में सर्दी, खांसी या बुखार जैसे लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवाने की सलाह दी है।


