
बिना नंबरों की कार के सवारो ने दुकान में घुस कर दुकानदार के साथ मारपीट की






बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में शुक्रवार सुबह उस समय सनसनी फ़ैल गई जब एक बिना नंबरों की कार के सवारो ने एक दुकान में घुस कर दुकानदार के साथ मारपीट कर डाली। प्राथमिक जानकारी के अनुसार कस्बे के आडसर बास निवासी दीनदयाल प्रजापत पुत्र गोविंद प्रसाद प्रजापत गौरव पथ पर रामदेव ट्रेडिंग कंपनी के नाम से पशु आहार की ओर द्वारकाधीश फास्ट फूड सेंटर के नाम से अपना रेस्टोरेंट चलाता है। शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे एक बिना नंबरों की स्विफ्ट डिजायर कार उसकी दुकान के आगे रुकी और कार में से चार युवक हाथो में सरिए लिए उतरे और दीनदयाल की दुकान में घुस कर उसके साथ मारपीट करने लगे। युवक दुकान में घुसे और घुसते ही दीनदयाल के साथ मारपीट करने लगे। करीब 10 मिनिट तक हिंसा का तांडव करने के बाद युवक वापस कार में सवार होकर चले गए। घटना में व्यापारी दीनदयाल के सर में चोट आई है और उसका सर फूट गया। प्राथमिक उपचार में उसके सर में टांके आए हैं। मौके पर एएसआई ईश्वर सिंह सहित पुलिस बल पहुंचा है और युवकों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज निकलवाई जा रही है। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।


