
इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, तीन लाख से ज्यादा अभ्यर्थी हुए पास






खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पशु परिचर भर्ती परीक्षा-2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में कुल 3 लाख 82 अभ्यर्थी पास हुए हैं। इनकी मेरिट लिस्ट आज तकनीकी कारणों की वजह से जारी नहीं हो पाई है। पास हुए अभ्यर्थियों का रिजल्ट रोल नंबर के साथ वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है। इसके कारण वेबसाइट पर अपलोड करने में समय लग रहा है।
रिजल्ट शुक्रवार तक कर दिया जाएगा अपलोड
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज के अनुसार पशु परिचर भर्ती परीक्षा भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले 10 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर शुक्रवार तक रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आलोक राज के अनुसार अब पशुपालन विभाग द्वारा दो से तीन गुना अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। जिसके आधार पर उन्हें फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले पशु परिचर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
Animal Attendant Result के लिंक पर क्लिक करें।
पीडीएफ फाइल खुलने पर अपना रोल नंबर तलाशें और कटऑफ देखें।


