Gold Silver

इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, दो गुना अभ्यर्थियों को किया शॉर्टलिस्ट, मेरिट के आधार पर होगा सिलेक्शन

खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन बोर्ड ने महिला पर्यवेक्षक भर्ती 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड ने सफल अभ्यर्थियों के साथ ही भर्ती परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट भी जारी की है। जिसे अभ्यर्थी कर्मचारी चयन बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर देख सकते है।

दरअसल, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 176 पदों पर महिला पर्यवेक्षक की भर्ती निकाली गई थी। जिसके लिए 7 सितंबर को भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसके बाद आंसर की जारी करने के बाद आज बोर्ड ने भर्ती परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी किया है। जिसमें 176 पदों के लिए दोगुना अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया है। वहीं शेष अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट भी जारी की है। ऐसे में अगर कोई अभ्यार्थी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में हिस्सा नहीं लेता है। या फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में अपात्र होता है। तो बोर्ड द्वारा 176 पदों पर भर्ती के लिए मेरिट के आधार पर अगले अभ्यर्थी को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट की होम पेज रिजल्ट पर क्लिक करें।
  • यहां Result पर क्लिक करें।
  • अब रिजल्ट की पीडीएफ फाइल खुलेगी।
  • अभ्यर्थी रोल नंबर और नाम की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
Join Whatsapp 26