[t4b-ticker]

वीडियो भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, 5 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने दी थी परीक्षा, देखें, किस कैटेगरी की कितनी रही कटऑफ

वीडियो भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, 5 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने दी थी परीक्षा, देखें, किस कैटेगरी की कितनी रही कटऑफ

जयपुर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। 850 पदों के लिए करीब 2300 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। 2 नवंबर 2025 को आयोजित हुई परीक्षा में 5 लाख 12 हजार उम्मीदवार शामिल हुए थे।

अभ्यर्थी कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस बार जनरल कैटेगरी की कटऑफ 83 प्रतिशत रही है।

कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने बताया- बोर्ड ने परिणाम के साथ श्रेणी वार कटऑफ, मेरिट सूची और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार की सूची भी जारी की है। उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट पर अपने नाम और रोल नंबर से आसानी से परिणाम चेक कर सकते हैं। मेरिट के आधार पर योग्य उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए सिलेक्ट किया गया है।

आलोक राज ने बताया- उम्मीदवार सिलेक्शन की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और मेरिट आधारित है। रिटन टेस्ट में पास होने वाले सभी उम्मीदवार अब चयन के अगले चरण दस्तावेज सत्यापन और अन्य प्रक्रियाओं के लिए बुलाए जाएंगे। उनके डॉक्यूमेंट चेक करके सही होने पर उन्हें मेरिट के आधार पर शॉर्टलिस्ट कर विभाग को फाइनल उम्मीदवारों की लिस्ट भेजी जाएगी।

Join Whatsapp