[t4b-ticker]

राजस्थान में 53749 पदों पर चपरासी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, 21 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने दी थी परीक्षा, ऐसे चेंक करें अपना रिजल्ट

राजस्थान में 53749 पदों पर चपरासी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, 21 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने दी थी परीक्षा, ऐसे चेंक करें अपना रिजल्ट

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने शुक्रवार को ग्रेड फोर्थ (चपरासी) भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया। 53 हजार 749 पदों के लिए 19 से 21 सितंबर 2025 तक आयोजित परीक्षा में 21 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे।

बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने बताया- ग्रेड फोर्थ भर्ती में अभ्यर्थियों की संख्या लाखों में थी। इसलिए इस बार बोर्ड को रिजल्ट जारी करने में थोड़ा वक्त लगा है। वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड होने में थोड़ा वक्त लगेगा। कैंडिडेट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर अपने नाम और रोल नंबर से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

अब अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा
आलोक राज ने बताया- बोर्ड द्वारा उम्मीदवार सिलेक्शन की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और मेरिट आधारित है। रिटन टेस्ट में पास होने वाले सभी उम्मीदवार अब चयन के अगले चरण दस्तावेज सत्यापन और अन्य प्रक्रियाओं के लिए बुलाए जाएंगे। उनके डॉक्यूमेंट चेक करके सही होने पर उन्हें मेरिट के आधार पर शॉर्टलिस्ट कर विभाग को फाइनल उम्मीदवारों की लिस्ट भेजी जाएगी।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर “Candidates Corner” सेक्शन पर क्लिक करें। फिर Results पर क्लिक करें।
वहां ग्रेड फोर्थ Recruitment Result 2025 क्लिक करें।
रिजल्ट की मेरिट लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर दिखने लग जाएगी।
इसमें अपना रजिस्ट्रेशन या रोल नंबर चेक करें। भविष्य के लिए PDF डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।

Join Whatsapp