Gold Silver

25 दिन में आएगा पटवारी भर्ती का रिजल्ट, चयन बोर्ड अध्यक्ष का दावा

राजस्थान के इतिहास में 23 और 24 अक्टूबर को आयोजित हुई दूसरी सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा पटवारी का परिणाम इसी महीने जारी किया जाएगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा ने बताया कि पटवारी परीक्षा परिणाम की तैयारी अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि विभाग ने आंसर की जारी करने के साथ ही अभ्यार्थियों से आपत्तियां मांगी थी। उनका समाधान कर अब विभाग इसी माह फाइनल रिजल्ट जारी करेगा।

दरअसल, राजस्थान में 5378 पदों के लिए पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। 2 दिन दो परियों में परीक्षा कराई गई थी। दोनों परियों के लिए करीब 15 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसके लिए प्रदेशभर में 1100 से ज्यादा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन करवाया गया था। परीक्षा में 66% अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही।

Join Whatsapp 26