
खुलासा का लड्डू गोपाल फोटो प्रतियोगिता का परिणाम निकला, ये रहे विजेता…






बीकानेर. खुलासा सामाजिक सरोकार की कार्यो में हमेशा अग्रणी रहा है। पिछले साल करवा चौथ पर महिलाओं को लेकर एक प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस वर्ष जन्माष्टी के अवसर पर लड्डू गोपाल फोटो प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें खुलासा को करीब 1150 से अधिक लड्डू गोपाल की श्रृंगार व विशेष वेशभूषा की फोटो आमजन ने भेजी थी। सभी फोटों को निर्णायक मंडल ने बारीकी से देखा। सोमवार को खुलासा न्यूज पोर्टल ने इसका परिणाम निकाला। जिसमें करीब 21 लड्डू गोपाल की फोटों को सलेक्ट किया। इन 21 विजेताओं को टी एन ज्वैलर्स की ओर से चांदी के मुकुट दिए जाएंगे।
ये हुए सलेक्ट
– राज कंवर
-सीता देवी
-कल्पना चौधरी
– अंजू देवी
– सुनीता
– गुड्डी स्वामी
– आशा व्यास
– बबीता
– साधना चौधरी
– प्रभा देवी
– स्नेहा सुथार
– सुमन शर्मा
– किरण स्वामी
– पूनम जैन
– नंदा भादाणी
– उत्तम खत्री
– उमा गहलोत
– विमला कोठारी
घनिष्ठा बलवान


