
अवैध निर्माण पर बड़ा एक्शन, 100 बीघा जमीन पर बना रिसॉर्ट जमींदोज; भूमाफिया में हड़कंप




अवैध निर्माण पर बड़ा एक्शन, 100 बीघा जमीन पर बना रिसॉर्ट जमींदोज; भूमाफिया में हड़कंप
राजस्थान के अलवर जिले में प्रशासन ने अवैध निर्माण पर बड़ा एक्शन लिया। करीब 100 बीघा जमीन पर बनाया गया रिसॉर्ट 6 बुलडोजर की मदद से जमींदोज कर दिया। कुछ लोगों ने विरोध किया, लेकिन फोर्स के चलते किसी की हिम्मत नहीं हुई। करीब तीन घंटे कार्रवाई चली। इस कार्रवाई के बाद भूमाफिया में हड़कंप मचा हुआ है।
विजय मंदिर मार्ग पर चांदोली गांव है। यहां उत्तर प्रदेश के कुछ लोगों ने रिसॉर्ट बनाने के लिए जमीन देखी। बताया जा रहा है कि जमीन अनुसूचित जाति की होने के कारण उन्होंने ऐसे लोग ढूंढे जो उसी समाज से आते हैं। चूरू के काश्तकार शांति लाल, चंद्र प्रकाश मेघवाल के नाम जमीन की गई और उसके बाद निर्माण शुरू कर दिया गया। करीब दो साल निर्माण चला।
जंगल का एरिया पास में है। ऐसे में वहां भी कुछ पेड़ों की पूर्व में कटाई करके रास्ता बनाया गया। भू-रूपांतरण नहीं करवाया गया। क्योंकि वन विभाग की जमीन पास होने के कारण एनओसी नहीं मिलती। शिकायतें प्रशासन के पास पहुंची तो एसडीएम माधव भारद्वाज ने इस मामले की पूरी फाइल देखी और उसके बाद कार्रवाई का निर्णय लिया।

