इस कॉलोनीवासियों ने जलभराव की समस्या से परेशान किया हाइवें जाम

इस कॉलोनीवासियों ने जलभराव की समस्या से परेशान किया हाइवें जाम

इस कॉलोनीवासियों ने जलभराव की समस्या से परेशान किया हाइवें जाम
्रबीकानेर। हाल ही में हुई बारिश ने शहर की कई कॉलोनियों में हालात विकट कर दिए। जिसमें मुख्यत बजरंग विहार, मदन विहार, केशव नगर, महाराजा कॉलोनी शामिल है। जहां से गुजरने वाले गंदे पानी के नाले की पाळ टूटने से ये कॉलोनियां जलमग्न हो गई। पिछले कई दिनों से यहां वाशिंदे परेशान है। ऊपर से बरसात ने इनके घाव पर नमक छिडक़ने का काम कर दिया। गुस्साएं लोगों ने आज नेशनल हाईवे जाम कर दिया। जिससे एकबारगी लंबा जाम लग गया। पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों समझाईश कर जाम को खुलवाया। अब नाले की पाळ निर्माण का कार्य प्रगति पर है। जेसीबी मशीनों से पाळ बांधने का काम चल रहा है। दरअसल, गंदे नाले की पाळ बार-बार टूट रही है, जिसका पानी यहां बसी कॉलोनियों में चला जाता है। पिछले कुछ दिनों से यहां की कॉलोनियों के यही हालात बने हुए थे। गंदा पानी कॉलोनियों में आ रहा था। जिससे लोग अपने घरों में कैद होने पर मजबूर हो गए। दो दिन पूर्व हुई तेज बरसात ने और अधिक हालात बिगाड़ कर रख दिए। कॉलोनियां जलमग्न हो गए। यहां तक कि लोगों के घरों में पानी चला गया, जिससे कई परिवारों ने मकान की छत पर चढक़र रात गुजारनी पड़ी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |