छत्त से रेजिडेंट चिकित्सक नीचे गिरी हालत गंभीर होने पर उपचार के लिए दिल्ली भेजा - Khulasa Online छत्त से रेजिडेंट चिकित्सक नीचे गिरी हालत गंभीर होने पर उपचार के लिए दिल्ली भेजा - Khulasa Online

छत्त से रेजिडेंट चिकित्सक नीचे गिरी हालत गंभीर होने पर उपचार के लिए दिल्ली भेजा

खुलासा बीकानेर। एसपी मेडिकल कॉलेज के गल्र्स हॉस्टल की छत्त से एक रेजिडेंट चिकित्सक नीचे गिर गई। इससे रेजीडेंट चिकित्सक के गंभीर चोटे लगी है। सहपाठी उसे गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर गए। हादसे की शिकार रेजिडेंट यहां नेत्र विभाग में पीजी कर रही है। मूलत दिल्ली की रहने वाली होने के चलते उसे उपचार के लिए दिल्ली ले गए है। रेजिडेंट चिकित्सक पारुल पुत्री सुरेश बंसल सुबह हॉस्टल की छत्त पर कपड़े सुखाने गई थी इससके कुछ ही देर बाद वह छत से नीचे गिर गई। उसके चाीखने की आवाज सुनकर साथी रेजिडेंट चिकित्सक दौड़कर मौके पर पहुंच गई। उसे गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर आई। जहां चिकित्सकको ने पारुल का उपचार शुरु किया रेजिडेंट चिकित्सक के परिजनों को सूचना दी गई। पारुल नेत्र विभाग में कार्यरत है। वह पीजी की फाइनल ईयर की छात्रा है। डॉ. जयश्री मुरली मनोहर की यूनिट में कार्यरत है। हादसे की सूचना मिलने पर यूनिट प्रभारी व अन्य चिकित्सक भी अस्पताल पहुंच गए।
जाली टूटने से हुआ हादसा
साथी रेजिडेंट चिकित्सकों ने बताया कि पारुल शनिवार सुबह कपड़े सुखाने हॉस्टल की छत् पर गई थी। तब वह बॉलकोनी में लगी जाली पर खड़ी होकर रस्सी पर कपड़े सुखा रही थी। इसी दौरान जाली टूट गई और वह नीचे गिर पड़ी। जिससे उसके हाथ पैर व रीढ़ की हड्डी में चोट आई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26