
अपना घर आश्रम द्वारा चलाया गया रेस्क्यू अभियान दुसरे हफ्ते भी रहा जारी






खुलासा न्यूज बीकानेर। अपना घर आश्रम के अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया की पिछले गत दिनों से बीकानेर क्षेत्र में लावारिसों और असहाय लोगों की तादाद बढ़ते हुए देख आश्रम की कमेटी द्वारा यह निर्णय लिया गया की आश्रम की मुख्य टीम को रेस्क्यू अभियान के लिए गठित कर दिया जाए है। जिनका विशेष कार्य शहर में लावारिसो को रेस्क्यू करना ही है । अध्यक्ष राठी ने बताया की पिछले दो हफ्तों में चलाए गये रेस्क्यू अभियान के दौरान अब तक बीकानेर के विभिन्न क्षेत्रों से 9 लावारिसों को रेस्क्यू कर अपना घर आश्रम में लाया गया है। ऐसे लोग जो असहायए लावारिसए मंदबुद्धि मनोरोगी जैसे लोगों को रेस्क्यू कर आश्रम में ईलाज हेतु लाया जाता । और स्वस्थ होने पर उनको वापस पुनर्वास किया जाता है । ऐसे लोग जहां कहीं भी नजर आये तो अपना घर आश्रम के हेल्पलाइन नंबर 8764396813 पर सम्पर्क करें ।


