Gold Silver

मृतक के परिजनों ने हाईवे को किया जाम, आरोपियों के गिरफ्तारी के बाद शव लेंगे

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में वाहन से कुचलने से हुई युवक की मौत के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। कल शाम को हेमासर स्टैड के पास वाहन से कुचलने से मुखराम सारण की मौत हो गई। उसके शव को अस्पताल में रखवाया गया है। मंगलवार सुबह मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर हाईवे जाम कर दिया। परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाते तब तक मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव नहीं लिया जायेगा। भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन पुरी तरह से अलर्ट मोड पर है।

Join Whatsapp 26