लव मैरिज करने पर परिजन बने दुश्मन, एसपी ने मनचाहे स्थान पर भेजने के जारी किए आदेश

लव मैरिज करने पर परिजन बने दुश्मन, एसपी ने मनचाहे स्थान पर भेजने के जारी किए आदेश

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर संभाग । चूरु जिले की रतनगढ़ तहसील के रहने वाले प्रेमी जोड़े ने घर से भागकर शादी कर ली। इसके बाद दोनों के परिजन एक-दूसरे की जान के दुश्मन बन गए। तब दोनों ने बुधवार दोपहर SP ऑफिस पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई।

SP ऑफिस में आए रतनगढ़ निवासी जितेन्द्र ने बताया कि छह साल पहले उसकी जानकारी स्कूल में साथ पढ़ने वाली सोनू (21) से हुई थी। जानकारी बढ़ने पर दोनों आपस में बात करने लगे। धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे और 7 मई की रात को दोनों घर से भागकर गाजियाबाद चले गए। जहां दोनों ने आर्य मंदिर में शादी कर ली। घर से निकलने के बाद परिवार के लोगों ने पुलिस थाना में गुमशुदगी दर्ज करवा दी। वहीं, गाजियाबाद में शादी कर दोनों ने इसकी सूचना परिवार के लोगों को दी, जो परिजनों को नागवार गुजरी। लड़का और लड़की दोनों के परिजनों से जान का खतरा बन गया।

इस पर दोनों बुधवार दोपहर को अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाने के लिए एसपी ऑफिस पहुंचे। जहां SP डी आनन्द से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई। SP ने संबंधित थानाधिकारी को उनके मनचाहे स्थान पर भेजने का आदेश दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |