कोवैक्सिन की किल्लत की वजह:भारत बायोटेक ने कहा- हमारे टीके के प्रोडक्शन और सप्लाई की प्रक्रिया जटिल है

कोवैक्सिन की किल्लत की वजह:भारत बायोटेक ने कहा- हमारे टीके के प्रोडक्शन और सप्लाई की प्रक्रिया जटिल है

देश में हर दिन कोरोना वैक्सीन के 27 लाख डोज बन रहे हैं, लेकिन इतने डोज लोगों तक नहीं पहुंच पा रहे। इसके पीछे वैक्सीन की सप्लाई में कमी एक बड़ी वजह है। देश में लोगों को लगाई जा रही दो वैक्सीन में से एक का प्रोडक्शन करने वाली भारत बायोटेक ने इस बारे में बताया है। हैदराबाद बेस्ड भारत बायोटेक कोवैक्सीन बनाती है। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि उसके टीके के प्रोडक्शन और सप्लाई की प्रक्रिया जटिल है। यह पूरी प्रक्रिया काफी वक्त भी लेती है।

भारत बायोटेक ने वैक्सीन सप्लाई से जुड़े 5 पॉइंट बताए

  • कंपनी के मुताबिक, कोवैक्सिन को बनाने, टेस्ट करने और उसका बैच रिलीज करने में 120 दिन लगते हैं। यानी इस साल मार्च में कोवैक्सिन के जितने डोज बने, वे सप्लाई के लिए जून तक ही तैयार हो सकेंगे।
  • इसकी वजह यही है कि यह पूरी प्रक्रिया जटिल है। इसके कई चरण होते हैं और इसमें काफी सारा ह्यूमन रिसोर्स चाहिए होता है।
  • वैक्सीन का प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए कई तरह की रेगुलेटरी प्रक्रियाओं से गुजरना होता है। इस वजह से आम लोगों तक टीका लगने में 4 महीने का वक्त लग जाता है।
  • राज्यों और केंद्र को वैक्सीन उसी रूपरेखा के मुताबिक मुहैया कराई जा रही है, जिसे केंद्र सरकार ने तय किया है। जैसे- राज्यों और केंद्र सरकार के डिपो तक वैक्सीन सप्लाई में दो दिन का वक्त लगता है। वहां से ये टीके अलग-अलग जिलों तक भेजे जाते हैं। इसमें कुछ दिन का वक्त लग जाता है।
  • डिमांड को देखते हुए भारत बायोटेक 20 करोड़ अतिरिक्त डोज बनाने के लिए कदम उठा रहा है। ये डोज गुजरात स्थित एक यूनिट में बनाए जाएंगे। इससे कोवैक्सिन का सालाना प्रोडक्शन बढ़कर 100 करोड़ डोज हो जाएगा।

वैक्सीन प्रोडक्शन के मौजूदा आंकड़े क्या हैं?

  • सरकार ने मई में ही सुप्रीम कोर्ट को बताया कि देश में रोज करीब 27 लाख डोज बन रहे हैं। पर प्रोडक्शन और डोज देने के आंकड़े मेल नहीं खा रहे।
  • सरकार ने कहा था कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) हर महीने कोवीशील्ड के 5 करोड़ डोज बना रही है। भारत बायोटेक भी कोवैक्सिन के 2 करोड़ डोज हर महीने बना रही है।
Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |