
आखिर असली मालिक को मिली अपनी दुकान, युवक वर्षों से बिना किराये के दुकान पर कब्जा कर बैठा था





आखिर असली मालिक को मिली अपनी दुकान, युवक वर्षों से बिना किराये के दुकान पर कब्जा कर बैठा था
बीकानेर। बीकानेर शहर के गंगाशहर थाना इलाके में एक युवक द्वारा काफी वर्षों से दुकान पर कब्जा कर रखा था उसको बार बार खाली करने का कह रहे थे लेकिन नहीं माना अंत में दुकान मालिक ने कब्जेधारी के खिलाफ कोर्ट में केस कर दिया। जिसकी सुनवाई करते हुए दुकान को खाली करने के निर्देश दिये। जानकारी के अनुसार जिला एवं सेशन न्यायालय के सेल अमीन सत्यनारायण शर्मा ने गंगाशहर की बाबा रामदेव रोड़ स्थित एक दुकान को कब्जा मुक्त करवाया। मामला शर्मिला लुणावत विरुद्ध प्रकाश जैन से जुड़ा है। शर्मिला लुणावत पत्नी सनोज लुणावत की अपने निवास के आगे बाबा रामदेव रोड़ पर एक दुकान है, जो वर्षों पहले किराए पर दी गई थी। किराएदार ने इस दुकान का ना तो किराया बढ़ाया और ना ही कब्जा छोड़ा। ऐसे में कुछ वर्ष पहले शर्मिला लुणावत ने किराया अधिकरण कोर्ट में केस कर दिया। मामले में कोर्ट के पीठासीन अधिकारी साजिद हुसैन छींपा ने शर्मिला लुणावत के हक में फैसला देते हुए प्रकाश चंद को दुकान खाली करने के आदेश दिए। आदेश की पालना ना किए जाने पर कोर्ट ने कब्जा खाली करवाने के बाबत फाइल जिला एवं सेशन न्यायालय में भेज दी। इसी आदेश की पालना में गुरूवार को सेल अमीन सत्यनारायण शर्मा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। सेल अमीन सत्यनारायण ने दुकान खाली करवाकर कब्जा शर्मिला लुणावत को दिलवा दिया।मामले में शर्मिला लुणावत की तरफ से पैरवी एडवोकेट महेंद्र कल्ला व एडवोकेट रविन्द्र कल्ला ने की।




