Gold Silver

रेप के आरोपी ने जमानत मिलते ही पीडि़त को जिंदा जलाया

हनुमानगढ़। जिले में जमानत पर छूटे दुष्कर्म के आरोपी ने बुधवार रात करीब एक बजे पीडि़त की हत्या करने के इरादे से जिंदा जला दिया। वह करीब 70 प्रतिशत तक झुलस गई। उसे गंभीर हालत में बीकानेर रेफर किया गया है। ब्यूटी पार्लर चलाने वाली पीडि़त पिछले कुछ समय से अपने पति से अलग नानी के पास रह रही है। पुलिस ने आरोपी प्रदीप बिश्नोई को पकड़ लिया है। उससे पूछताछ जारी है। इससे पहले घटना की सूचना पाकर गुरुवार सुबह थाना प्रभारी ओमप्रकाश सुथार ने टीम के साथ वार्ड 19 धानमंडी के पीछे स्थित घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से मौका-मुआयना किया। यहां से एक खाली बोतल और कुछ अन्य सामान बरामद हुआ है, जो आग लगाने में इस्तेमाल किया गया। पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, जिसमें पीडि़त के घर के बाहर घटना के बाद एक युवक धानमंडी में भागता हुआ दिखाई दिया। पीडि़त की नानी के घर के बगल में ही एक कैमरा लगा हुआ है। इसमें बाइक पर सवार होकर आया एक युवक दिख रहा है। बताया जा रहा है कि पीडि़त ने दो साल पहले आरोपी प्रदीप बिश्नोई के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया था। आरोपी प्रदीप फिलहाल जमानत पर था। ऐसे में पुलिस अब इस मामले को आग लगाकर हत्या किए जाने से जोडक़र देख रही है। गोलूवाला थाना प्रभारी ओमप्रकाश सुथार का कहना है कि पीडि़ता की नानी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है। मामले की हर एंगल से बारीकी से जांच की जा रही है। आरोपी दीवार फांदकर घुसा पीडि़त की नानी ने एफआईआर में पुलिस को बताया ‘मेरी नातिन ने प्रदीप बिश्नोई के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था। इस पर आरोपी दीवार फांदकर घर में घुसा, फिर उसने भागने के लिए मेन गेट खोल दिया। मेरी नातिन का भाई बाहर के कमरे में ही सो रहा था। आरोपी ने उसके कमरे के गेट पर रस्सी बांध दी ताकि गेट न खुल सके। फिर जिस कमरे में नातिन सो रही थी। उसके बाहर भारी मात्रा में केरोसिन छिडक़ दिया। फिर उसके नाम से आवाज लगाकर बाहर बुलाया। जैसे ही वह बाहर आई तो आरोपी ने छड़ी पर कपड़ा लपेटकर केरोसिन में आग लगा दी। सिंथेटिक कपड़ों ने तुरंत आग पकड़ ली जिससे मेरी नातिन गंभीर रूप से झुलस गई। आरोपी मौके से फरार हो गया। नातिन पिछले काफी समय से पति से अलग मेरे साथ रह रही थी और ब्यूटी पार्लर चलाकर गुजारा कर रही है।

Join Whatsapp 26