[t4b-ticker]

बीकानेर शहर व रेंज के इन थानाधिकारियों को रेंज आईजी ने सख्त चेतावनी, सडक़ हादसों में बरती ढिलाई

बीकानेर शहर व रेंज के इन थानाधिकारियों को रेंज आईजी ने सख्त चेतावनी, सडक़ हादसों में बरती ढिलाई
बीकानेर। बीकानेर जिले व रेंज में लगातार सडक़ दुर्घटनाएं हो रही है इसको रोकने के लिए थानाधिकारियों की उदासीनता सामने आई है। इसको लेकर रेंज आई हेंमत शर्मा नाराजगी जातते हुए कई थानाधिकारियों को चेतावनी दी है। इसमें बीकानेर रेंज द्वारा रेंज कार्यालय में विकसित ट्रैफिक मैनेजमेंट पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के विश्लेषण के बाद यह सामने आया कि कुछ थाना क्षेत्रों में मोटर वाहन अधिनियम (एमवी एक्ट) के तहत अपेक्षाकृत कम कार्रवाई की गई है। इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित थानाधिकारियों को चेतावनी जारी की गई है।प्रेस नोट के अनुसार, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिलों के कई थानों में सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिएएमवी एक्ट में की गई कार्रवाई संतोषजनक नहीं पाई गई। इस पर महानिरीक्षक पुलिस ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आगामी एक माह मेंएमवी एक्ट के तहत अधिकतम और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि यातायात नियमों की सख्ती से पालना हो औरदुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।इन थानाधिकारियों को चेतावनीबीकानेर जिले में बज्जू, खाजूवाला, गजनेर, सदर, गंगाशहर, कालू, पांचू, हदां, पूगल, रणजीतपुरा, सेरूणा, दन्तौर और देशनोक थानोंके थानाधिकारियों को चेतावनी दी गई है।वहीं, श्रीगंगानगर जिलें में पुरानी आबादी, सुरतगढ़ सदर, समेजा कोठी, सदर गंगानगर, केसरीसिंहपुर, मुकलावा, गजसिंहपुर, रामसिंहपुर, घुमडवाली, चुनावढ, मटीलीराठान, रावला और हिन्दूमलकोट थाने शामिल हैं।इसी तरह हनुमानगढ़ जिले में तलवाड़ा, हनुमानगढ़ टाउन और खुईयां थानों के थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया है, जबकि चूरूजिले में सिद्धमुख, छापर, साहवा और बीदासर थानों पर कार्रवाई कम पाए जाने पर चेतावनी जारी की गई है। महानिरीक्षक पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यातायात नियमों की सख्त पालना, चालान कार्रवाई, ओवरस्पीडिंग, शराब पीकर वाहन चलाने और बिना हेलमेट/सीट बेल्ट जैसे मामलों में जीरो टॉलरेंस’ अपनाया जाएगा। निर्धारित अवधि में सुधार नहीं होने पर संबंधित थानों के खिलाफ आगे की प्रशासनिक कार्रवाई भी की जा सकती है। साथ ही आगामी एक माह में एमवी एक्ट में अधिक से अधिक कार्यवाही करने के आदेश दिये है।

Join Whatsapp