सुबह सुबह ही आई बारिश ने डूबा दिया नेशनल हाईवे को, गली मोहल्लों में भरा पानी

सुबह सुबह ही आई बारिश ने डूबा दिया नेशनल हाईवे को, गली मोहल्लों में भरा पानी

सुबह सुबह ही आई बारिश ने डूबा दिया नेशनल हाईवे को, गली मोहल्लों में भरा पानी
बीकानेर। बीकानेर के लूणकरनसर में रविवार तडक़े करीब दो घंटे तक बादल जमकर बरसे। इतना पानी बरसा कि कस्बे के अधिकांश मोहल्लों में पानी भर गया है, निचले इलाकों में पानी एक फीट तक भर गया, जबकि नेशनल हाईवे भी पानी से लबालब हो गया। ग्रामीण क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश हुई है। उधर, खाजूवाला में भी मानसून पहुंच गया है, जहां खेतों में काफी देर हुई बारिश ने किसान के चेहरे पर चमक ला दी है।लूणकरणसर क्षेत्र में रविवार तडक़े करीब दो घंटे तक तेज बारिश हुई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं कस्बे के मुख्य बाजार व मोहल्ले की गलियों समेत अन्य जगहों पर जलभराव हो गया। कस्बे में रातभर बादल मंडरा रहे थे, जो सुबह सूर्योदय के साथ ही बरसने शुरू हो गए। बारिश के पानी से सडक़ें लबालब हो गई। तेज बहाव के साथ पानी आया। दो दिन से उमस से परेशान लोगों को बारिश होने राहत मिली।खाजूवाला में देर रात बारिश हुई। यहां भी करीब एक से डेढ़ घंटे तक बादल बरसते रहे। खाजूवाला कस्बे के साथ ही आसपास के गांवों में भी अच्छी बारिश हो रही है। ऐसे में नहर में कम पानी से परेशान किसानों को कुछ राहत मिली है। क्षेत्र में बड़ी संख्या में किसानों ने बुवाई कर रखी है। इन किसानों के चेहरे पर खुशी देखी जा सकती है।बीकानेर शहर में रविवार को बारिश नहीं हुई। बादल सुबह ग्यारह बजे तक मंडराते रहे लेकिन बरसे नहीं। मौसम विभाग की मानें तो रविवार को बीकानेर में बारिश की उम्मीद बनी हुई है। पश्चिमी राजस्थान में मानसून अभी कुछ दिन सक्रिय रहेगा। ऐसे में तेज या मध्यम दर्जे की बारिश बीकानेर में भी हो सकती है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |