बारिश ने खोली देशनोक नगरपालिका की पोल, छोटे-छोटे स्कूली बच्चों को पानी से होकर गुजरना पड़ा, देखें वीडियो

बारिश ने खोली देशनोक नगरपालिका की पोल, छोटे-छोटे स्कूली बच्चों को पानी से होकर गुजरना पड़ा, देखें वीडियो

https://youtube.com/shorts/NGQADI2NuSs?feature=share

खुलासा न्यूज, बीकानेर। गुरुवार को हुई बारिश से देशनोक नगरपालिका प्रशासन के बड़े-बड़े दावों की पोल खुल गई। दरअसल बारिश के बाद मुख्य मार्ग पर पानी पानी हो गया। यहां तक कि लोगों के घरों में पानी घुस गया। जिससे लोग परेशान होते नजर आए। सदर बाजार स्थित श्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के आगे चार-चार फीट पानी जमा हो गया। स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों को मजबूरन पानी से होकर निकलना पड़ा। इस दौरान बच्चे परेशान होते नजर आए। इसी मार्ग पर राजकीय बालिका विद्यालय भी है, गली में पानी जमा होने के कारण बालिकाओं को स्कूल आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। सिस्टम की इस अव्यवस्था को देखकर प्रशासन को खुद शर्म आनी चाहिए। यहां के स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों द्वारा कई बार नगरपालिका को अवगत करवाया जा चुका है परंतु समाधान नहीं निकाला जा रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |