
बीकानेर में घी कारोबारी पर छापेमारी दूसरे दिन भी रही जारी, मिला ये




बीकानेर में घी कारोबारी पर छापेमारी दूसरे दिन भी रही जारी, मिला ये
बीकानेर। आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा की कार्रवाई ने घी कारोबार जगत में हलचल मचा दी है। यूपी और राजस्थान के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा शुरू की गई छापेमारी शुक्रवार को दूसरे दिन भी लगातार जारी रही। शुरुआती जांच में करोड़ों रुपए के कैश, सोना-चांदी और अचल संपत्तियों से जुड़े अहम दस्तावेज सामने आने की सूचना है, जिससे जांच अब और व्यापक रूप लेती नजर आ रही है। आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा ने बुधवार सुबह करीब छह बजे बीकानेर की प्रतिष्ठित फर्म के यहां छापेमारी की कार्रवाई शुरू की थी। यह कार्रवाई शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रही। विभागीय जानकारों के अनुसार, जांच के दौरान अब तक भारी मात्रा में नकदी, सोना-चांदी तथा जमीनों की खरीद-फरोख्त से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए हैं।
यह छापेमारी बीकानेर शहर के तीन प्रमुख ठिकानों रानी बाजार स्थित आवास, कोयला गली का गोदाम और बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र के गोदाम पर एक साथ की जा रही है। तीनों स्थानों पर अलग-अलग टीमों द्वारा दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को घर में मौजूद महिलाओं और पुरुष सदस्यों से भी गहन पूछताछ की गई। उनसे यह जानकारी जुटाई गई कि किसके नाम पर कितना सोना-चांदी, नकदी और संपत्ति दर्ज है। इसके बाद ही अघोषित आय की वास्तविक तस्वीर सामने आ सकेगी। बताया जा रहा है कि शनिवार को बरामद सोने की वैल्यूएशन कराई जाएगी, जिसके बाद आयकर विभाग की कार्रवाई और निर्णायक मोड़ पर पहुंच सकती है। शुरुआती अनुमान के अनुसार, बरामद संपत्तियों की कुल कीमत करोड़ों रुपये में आंकी जा रही है।



