
एक साथ पढ़ें तीन खबरें : खरीदशुदा कृषि भूमि की किसी और के नाम करवा दी रजिस्ट्री, करणी माता की ओरण भूमि पर बनाये पट्टे, जिप्सम माफियाओं ने किया अवैध खनन







खरीदशुदा कृषि भूमि की किसी और के नाम करवा दी रजिस्ट्री
बीकानेर। जमीन के मामले में धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। कन्याणसर निवासी सुंदरलाल पुत्र धन्नाराम मेघवाल ने सदर पुलिस को लिखित रिपोर्ट देते हुए उमाराम नायक, लक्ष्मणराम मेघवाल, ताराचंद व सलमान खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने लिखित रिपोर्ट में बताया कि उसकी खरीदशुदा भूमि को आरोपियों ने मिलीभगत व धोखाधड़ी करके कृषि भूमि की रजिस्ट्री लक्ष्मणराम पुत्र नानूराम मेघवाल के हक में करवा दी। परिवादी ने बताया कि यह घटना बीकानेर कचहरी परिसर में 17 फरवरी 2025 को हुई है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
करणी माता की ओरण भूमि पर बनाये पट्टे
बीकानेर। षड्यंत्र रचकर देशनोक करणी माता की ओरण भूमि पर पट्टे बनाने का मामला सामने आया है। देशनोक अगुणा बास निवासी मनोज दान ने देशनोक निवासी ओमप्रकाश मूंधड़ा, ब्रजेश सोनी व आठ-दस अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों षड्यंत्र रचकर प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान देशनोक करणी माता की ओरण भूमि पर पट्टे बना लिये। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की जांच देशनोक एसएचओ सुमन शेखावत द्वारा की जा रही है।
जिप्सम माफियाओं ने किया अवैध खनन
बीकानेर। अवैध खनन पर पूर्णत: रोक के बावजूद खनन माफियाओं लगातार अवैध रूप से खनन कर रहे है। इस ताजा उदाहरण जिले के रणजीतपुरा थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां जिप्सम माफियाओं द्वारा बिना किसी सक्षम अनुमति के अवैध रूप से खनन कर ले गये। खास बात यह है कि जिस वक्त खनन किया गया, उस वक्त किसी को भनक तक नहीं लगी। अब मगनवाला हल्का पटवारी जगदीश की रिपोर्ट पर रणजीतपुरा पुलिस थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पटवारी की रिपोर्ट के अनुसार चक 14 बीएसडी के खसरा नंबर 46/30, 31, 39, 40, 47, 47/42 तथा चक 19 बीएसडी के खसरा नंबर 47/1,17 मुरबा नंबर 46/8,27/49 व 57 में जिप्सम माफियाओं द्वारा बिना किसी सक्षम अनुमति के अवैध खनन कर ले गये। पुलिस ने पटवारी की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, जिसकी जांच थानाधिकारी राकेश स्वामी द्वारा की जा रही है।

