
पब्लिक पार्क का हो रहा सौंदर्यकरण, टॉय ट्रेन पार्क में जल्द चलेगी टॉय ट्रेन





पब्लिक पार्क का हो रहा सौंदर्यकरण, टॉय ट्रेन पार्क में जल्द चलेगी टॉय ट्रेन
बीकानेर। बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा पब्लिक पार्क स्थित विभिन्न पार्कों के सौन्दर्यकरण, पौधारोपण, नियमित साफ-सफाई, पेड़ों की कटिंग, लाईट व्यवस्था और फाउण्टेन के रखरखाव से जुड़े कार्य सुचारू रूप से करवाए जा रहे हैं।
जिला कलेक्टर और बीडीए अध्यक्ष श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बताया कि गंगाथियेटर के पास स्थित पार्क में कन्या वाटिका विकसित की जा रही है। इसके लिए 23.10 लाख रुपए के कार्यों के कार्यादेश से कार्य प्रारम्भ किए जा रहे हैं।
इन्दिरा पार्क के विकास का कार्य भी प्रगतिरत हैं। इस पर 50 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे। पार्क में बढ़ी हुए झाड़ियों को हटाकर पौधारोपण व सौन्दर्यकरण कार्य प्रगतिरत है।
बीडीए आयुक्त श्रीमती अपर्णा गुप्ता ने बताया कि पब्लिक पार्क के पास स्थित टॉय ट्रेन स्थल को एमओयू के माध्यम से विकसित किया जा रहा है। यहां जल्दी ही टॉयट्रेन प्रारंभ होगी। वर्तमान में इसका ट्रायल शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि टॉय ट्रेन पार्क में बच्चों के लिए झूले लगाने, सौन्दर्यकरण और पौधारोपण के कार्य प्रगतिरत हैं।
इसी प्रकार पब्लिक पार्क में झूले लगाए जाएंगे। जिसके लिए संवेदक को 6 लाख रुपए के कार्यों के आदेश जारी किए गए हैं।

