
इंटरचेंज की मांग को लेकर तेहरवें दिन भी धरना जारी, ग्रामीणों में आक्रोश बरकरार






बीकानेर. शेरेराँ गाँव में भारतमाला सड़क परियोजना पर इंटरचेंज की मांग को लेकर चल रहा धरना आज तेहरवें दिन भी जारी रहाए ग्रामीणों में अपनी वाज़िब मांग को लेकर आक्रोश देखा गया धरना स्थल पर उपस्थित लोंगो ने शासन और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ओर अपनी मांगे नहीं मानी जाने तक धरना और विरोध जारी रखने का एलान कर दिया। वहीं प्रशासन द्वारा निर्धारित कमेटी इंटरचेंज के निर्धारित मापदंड का अपना सर्वे करने लिए पूरे दिन अपनी कार्यवाही में लगी रही। आज धरना स्थल से सीताराम सियाग ने बताया कि आज धरना स्थल पर सरपंच महेंद्र गोदारा, गणपत गोदारा, सुखराम, भगीरथ गोदारा, रामनिवास खीचड़, कन्हैयालाल सारस्वत, कोजूराम सारस्वत, श्रीराम गोदारा, मघाराम गोदारा, रामनारायण गोदारा, विजय पुगलिया, मूलाराम गोदारा रामकिशन बुड़िया आदि लोग मौजूद रहे।


