
केन्द्रीय मंत्री के आश्वासन के बाद धरना समाप्त, समस्या का होगा स्थाई समाधान






खुलासा न्यूज, बीकानेर। किशमीदेसर में जलभराव की समस्या को लेकर चल रहा धरना आज समाप्त हो गया। केन्द्रीय कानूनी मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने इस समस्या को गंभीरता लेते हुए महापौर, जिला प्रशासन और नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि समस्या का स्थाई समाधान किया जाए। ऐसे में मंगलवार को बीजेपी नेता गुमान सिंह राजपुरोहित की अगुवाई में एक दल धरनार्थियों से मिला और सकारात्मक आश्वासन दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने धरना समाप्त कर दिया। इस दौरान निगम आयुक्त सहित अधिकारी भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि इस समस्या के समाधान के लिए बड़ा बजट जारी किया जाएगा, यह आश्वासन धरनार्थियों को दिया गया, जिसके बाद धरने को समाप्त किया गया। दरअसल, यहां जलभराव की समस्या को लेकर लोग कई दिनों से धरने पर बैठे थे।


