
चंद सेकेंड में गिराई…REET पेपर लीक के आरोपी की प्रॉपर्टी, आसपास के लोग भी कार्रवाई से डरे







REET का पेपर जयपुर शिक्षा संकुल से लीक करने वाले रामकृपाल मीणा के SS कॉलेज और SS पब्लिक स्कूल पर बुधवार को दूसरे दिन भी जेडीए ने कार्रवाई की। जेडीए ने चंद मिनटों में ही पूरी तीन मंजिला बिल्डिंग को गिरा दिया। रामकृपाल मीणा ने गोपालपुरा बाईपास स्थत जगन्नाथ कॉलोनी में स्कूल व कॉलेज बना रखा था। जेडीए प्रवर्तन अनुदेशक रघुवीर सैनी बुधवार दोपहर को पुलिस जाप्ते के साथ पहुंचे। 4 जेसीबी के साथ कॉलेज को धराशायी करने की कार्रवाई शुरू की गई।
जेडीए के मुख्य प्रवर्तन नियंत्रक रघुवीर सैनी ने बताया कि एक दिन पहले टीम पहुंची तो स्कूल की बिल्डिंग में काफी सामान रखा हुआ था। पार्क व कुछ जगहों को खाली कर दिया था। सामान को हटाने के लिए चेतावनी दी थी। रामकृपाल मीणा की पत्नी को तीन दिन पहले ही नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद सरकारी जमीन पर बने अवैध स्कूल व कॉलेज को तोड़ने की कार्रवाई की गई। स्कूल प्रशासन ने तोड़फोड़ की कार्रवाई का विरोध भी किया, लेकिन जेडीए ने उनकी कोई बात नहीं सुनी।


