Gold Silver

नववर्ष की पूर्व संध्या पर पूनरासर जाने का है प्रोग्राम तो पढ़ ले यह खबर

खुलासा न्यूज,बीकानेर। नववर्ष की पूर्व संध्या पर 31 दिसम्बर को इस बार पूनरासर मंदिर परिसर में कोई भी कार्यक्रम नहीं होगा। कोरोना एडवाइजरी के अनुरूप मंदिर निर्धारित समय पर बंद हो जाएगा। मंदिर श्री पूनरासर पुजारी ट्रस्ट के मंत्री महावीर बोथरा ने बताया कि श्रद्धालु एक जनवरी को मंदिर में दर्शन के लिए आ सकेंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान 31 दिसम्बर की रात को श्रद्धालुओं द्वारा की जाने वाली धार्मिक गतिविधियां नहीं होंगी।श्रद्धालुओं को 1 जनवरी को पूर्व की भाँति ही दर्शन की व्यवस्था रहेगी।

Join Whatsapp 26