दहेज की मांग पूरी न होने पर नहीं आई बारात, दुल्हन के पिता ने एसपी से लगाई गुहार

दहेज की मांग पूरी न होने पर नहीं आई बारात, दुल्हन के पिता ने एसपी से लगाई गुहार

यूपी के फतेहपुर जिले के रहने वाले एक पिता ने एसपी दफ्तर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले राम सुफल ने एसपी ऑफिस पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी बेटी की शादी 6 दिसंबर को हमीरपुर जिले के रहने वाले एक युवक के साथ होने वाली थी. लेकिन दहेज की रकम न देने पर लड़के वाले बारात लेकर नहीं आये.

राम सुफल ने कहा कि लड़के के पिता ने शादी के तीन दिन पहले हमारे घर आकर दहेज में रुपये की मांग की थी पर मेरे द्वारा निवेदन करने पर भी वह नहीं माने और बारात लाने से मना कर दिया.

लड़की के पिता राम सुफल ने आरोप लगाया कि लड़के के पिता का कहना था कि बताई गई दहेज की रकम जब तक पूरी नहीं होगी तब तक बारात नहीं आएगी. हम सबने उनसे काफी निवेदन किया लेकिन वो नहीं माने और बारात लेकर नहीं आये.

राम सुफल का कहना है कि इसके अलावा हमने शादी के लिए अब तक जो खर्च किया है वो रकम भी लड़के वाले नहीं लौटा रहे हैं. जिसके बाद एसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए हमें आना पड़ा. एसपी साहब ने न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है.

वहीं इस मामले में एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि एक पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई है कि दहेज की मांग न पूरी करने पर शादी से इनकार किया गया है. इस संबंध में संबंधित थाने को एक्शन लेने के लिए निर्देश जारी कर दिया गया है. जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |