Gold Silver

कल से शुरू होगी तबादलों की प्रक्रिया, ऑनलाइन करने होंगे आवेदन

खुलासा न्यूज,बीकानेर। लंबे समय से तबादलों के इंतजार में बैठे राज्य कार्मिकों का इंतजार अब खत्म होने को है। 14 जुलाई से राजकीय कर्मचारियों/ अधिकारियों के तबादले की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। 14 अगस्त तक चलने वाली इस प्रक्रिया के दौरान आवेदक वेबसाइट/ पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों पर फिलहाल सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है। लेकिन माना जा रहा है कि थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले भी हो सकेंगे। तबादलों की प्रक्रिया के दौरान कोरोना गाइडलाइन की पालना करनी होगी। आवेदक को किसी कार्यालय में उपस्थित होने की मनाही है। सिर्फ ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। राज्य सरकार के सरकारी निगमों, निकायों और मंडलों में भी तबादले हो सकेंगे।
विधायक कर रहे थे सरकार से मांग
राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद 10 सितंबर 2019 से 30 सितंबर 2019 के बीच तबादलों पर रोक हटाई गई थी। कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों की सिफारिश पर सबसे अधिक कार्मिकों को इधर से उधर किया गया था। उसके बाद इन पर फिर से रोक लग गई थी। कोरोना की वजह से गत एक साल सरकार ने तबादलों से रोक नहीं हटाई। कांग्रेस और निर्दलीय विधायक राज्य सरकार से लंबे समय से तबादलों से रोक हटाने की मांग कर रहे थे। जनप्रतिनिधियों का कहना था कि अपने क्षेत्र में लोगों का तबादला करवाने का उन पर भारी दबाव है।
थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों पर कल होगा निर्णय
राज्य सरकार ने फिलहाल थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों की तस्वीर साफ नहीं की है। उनको लेकर फिलहाल असमंजस की स्थिति बनी हुई है. शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि 14 जुलाई को सरकार थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों पर निर्णय लेगी. दरअसल प्रशासनिक सुधार विभाग ने जो आदेश जारी किया था उसमें थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों का कोई उल्लेख नहीं था. शिक्षक संगठन लंबे समय से थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों से रोक हटाने की मांग कर रहे हैं। सबसे ज्यादा डिमांड थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों से रोक हटाने की है।

Join Whatsapp 26