
कनिष्ठ सहायकों के पदस्थान की प्रक्रिया शुरू,इस तारीख तक चुन सकेंगे विकल्प





खुलासा न्यूज,बीकानेर। कनिष्ठ सहायक भर्ती 2018 में गैर अनुसूचित क्षेत्र में कार्यग्रहण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों के विरुद्ध चयनित 358 कनिष्ठ सहायकों के पदस्थापन का कार्यक्रम माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने जारी कर दिया है। इसके अनुसार विभागीय वेवसाइट पर ऑनलाइन विकल्प लेकर जिला आवंटन के बाद काउंसलिंग से इन अभ्यर्थियों का पदस्थापन किया जाएगा।अभ्यर्थी 9 से 18 जून तक जिला आवंटन के लिए ऑन लाइन विकल्प ले सकेगा। जिला आवंटन 19 से 23 जून तक होगा। इसी तरह जिले को फार्म आवंटन, जिला स्तर पर काउंसलिंग की तैयारी करने के लिए 24 व 25 जून का समय दिया गया है। जिला स्तर पर काउंसलिंग 28 व 29 जून को होगी।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |