Gold Silver

20 जिलों की 90 निकायों में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आज से शुरू,15 जनवरी है आखिरी तारीख

जयपुर। प्रदेश के 20 जिलों के 90 निकायों में होने जा रहे मतदान के तहत आज से इन निकायों में नामांकन दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सुबह 10.30 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। नामांकन की आखिरी तारीख 15 जनवरी है। हालांकि आज नामांकन का पहला दिन होने के चलते राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के नामांकन की संभावना बहुत ही कम है। वहीं प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस और प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने अभी तक अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों ही दल नामांकन की आखिरी तारीख नजदीक आने के बाद प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे। 90 निकायों में 1 नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिकाएं शामिल हैं।

अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर के 90 निकायों में ये चुनाव हो रहे हैं। 90 निकायों में 28 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा, जबकि मतगणना 31 जनवरी को सुबह 9 बजे से शुरू होगी। पालिका अध्यक्ष, महापौर और चेयरमैनके लिए मतदान 7 फरवरी को होगा। तरह उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन 8 फरवरी को होगा।

90 निकायों में 29 लाख 51 हजार 835 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें से 15 लाख 11 हजार 208 पुरुष, 14 लाख 40 हजार 565 महिला और 62 अन्य मतदाता हैं। मतदान के लिए 90 निकायों 3035 वार्डों के लिए 5253 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, यहां 6 हजार से ज्यादा ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा। कोरोना को ध्यान में रखते हुए 1 मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की संख्या लगभग 750 रखी गई है। साथ ही चुनाव संपन्न कराने के लिए 3 हजार कार्मिकों की ड्यूटी चुनाव में लगाई गई है।

चुनाव खर्च की सीमा की निर्धारित
90 निकायों में चुनाव लड़ने के लिए चुनाव खर्च की सीमी भी निर्धारित की गई है। नगर निगम पार्षद के लिए 2,50,000, नगर परिषद सदस्य के लिए 1,50,000 और नगरपालिका सदस्य के लिए 1 लाख रुपए का चुनाव खर्च निर्धारित किया गया।

कोविड-19 की गाइड लाइन का करना होगा पालन
वहीं दूसरी पू्र्व में हुए चुनावों की तरह इन चुनावों में कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य रखा गया है। मतदान दलों के प्रशिक्षण, नामांकन, चुनाव प्रचार, मतदान तथा मतगणना संबंधी चुनाव कार्य में सम्मिलित होने वाले कार्मिकों और प्रत्याशियों को गाइडलाइन की पालना करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

Join Whatsapp 26