
शहरी समस्या समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं का हो रहा समाधान, बीडीए ने गत चार दिनों में जारी 440 पट्टे




शहरी समस्या समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं का हो रहा समाधान, बीडीए ने गत चार दिनों में जारी 440 पट्टे
बीकानेर। शहरी समस्या समाधान शिविर के तहत बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा गत चार दिनों में 440 पट्टे जारी किए गए हैं। वहीं 44 नामान्तरण पत्र, 9 लीज मनी जमा करवाकर लीज मुक्ति प्रमाण पत्र, 23 आवंटन पत्र, 8 लीज होल्ड से फ्री होल्ड पट्टे, 18 भवन निर्माण स्वीकृति, 4 उपविभाजन/पुनर्गठन, 1 भू-उपयोग परिवर्तन आदेश जारी किए गए। शहरी समस्या समाधान शिविर के प्रभारी उपायुक्त कुणाल राहड़ एवं उपायुक्त ऋषि सुधांशु पाण्डेय ने हेल्प डेस्क के माध्यम से आमजन की समस्याओं का समाधान किया। शिविर सह प्रभारी तहसीलदार श्री महेन्द्र सिंह रतनू व तहसीलदार श्रीमती आकांक्षा गोदारा, ललित कुमार ओझा, वन्दना शर्मा, नरेश राजपुरोहित, नवीन कुमार मीणा आदि मौजूद रहे।




