समस्या बेरोजगारी नहीं बल्कि निकम्मापन है: बिस्सा - Khulasa Online समस्या बेरोजगारी नहीं बल्कि निकम्मापन है: बिस्सा - Khulasa Online

समस्या बेरोजगारी नहीं बल्कि निकम्मापन है: बिस्सा

बीकानेर (नसं)। व्यास पब्लिक सीनियर सैकेडरी स्कूल पुलिस लाइन के सामने पुरानी गिन्नाणी द्वारा इनकलेटिग्कि पॉजिटिव डिसीपेल्न इन स्टूडेंनट विषय पर बेबिनार का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य वक्त अभियांत्रिकी महाविद्यालय के एसोसिट प्रो. गौरव बिस्सा ने कहा कि समस्या बेरोजगारी नहीं बल्कि निकम्मापन है, हम नकारात्मक नजरिये के कारण अपने ही शत्रु बन बैठे है अत: सर्व प्रथम अपना लक्ष्य तय करो व उसी के अनुसार कर्म व मेहनत करों, तो सफलता निश्चित है। डॉ. बिस्सा ने लाईव सेशन में प्रतिभागियों के सवालों के जबाब भी दिये। प्रधानाध्यापक राजेश व्यास ने बताया कि कार्यशाला में कक्षा नवी से बारहवी के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। सचिव गजेन्द्र व्यास ने बताया कि कोरोनाकाल में बेबिनार के माध्यम से घर-घर व जागरुकता पहुंचाने का काम करने के कारण पूरे बीकानेर वासियों को डॉ. गौरव बिस्सा पर नाज है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26