Gold Silver

पुलिस को चकमा देकर भागे बंदी को पुलिस ने वापस पकड़ा

पुलिस को चकमा देकर भागे बंदी को पुलिस ने वापस पकड़ा
बीकानरे। हरियाण में पेश कराकर वापस लाते समय चालानी गार्ड को चकमा देकर भागे बंदी को टोहान पुलिस ने साथियों के साथ लूट की योजना बनाते पकड़ लिया है। आरोपियों के पास से हथियार व एक बाइक बरामद की है। जीआरपी थानाधिकारी आनंद कुमार गिल ने बताया कि हरियाण के बरवाल वासु मार्केट वार्ड नंबर 16 निवासी आकाश उर्फ खंूटी पुत्र बलवीर कुमार बीकानेर केन्द्रीय कारागार में बंद था उसे 17 मार्च को चालानी गार्ड हरियाण के फतेहबाद कोर्ट पेशी पर लेकर गए थे। अगले दिन 18 मार्च को वापस आते समय बंद आकाश चालानी गार्ड को नीद की झपकी आने पर हथकड़ी समेत फरार हो गया था। आरोपी आकाश अब टोहाना में अपनी साथी संदीप उर्फ छोटू शंकर, हिसार की शिव कॉलोनी निवासी अक्षय पुत्र राजेन्द्र के साथ पकड़ा गया है। पुलिस ने एक स्टील की पाइप लोहे की राड और पेचकस बरामद किया। टोहाना थाना प्रभारी देवीलाल के मुताबिक सूचना पर चंडगढ़ रोड पुलिस चौकी की टीम एएसआई रामनिवास के नेतृत्व में भाखड़ा नहर से बलियाल हैड पर पहुंची तब वहां सडक़ किनाने तीन युवक एक पेड़ के पीछे छिपे हुए थे युवकों के पास हथियार होने की आशंका थी। पुलिस ने युवकों की घेराबंदी की। इस पर वे खेत की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा कर दबोचा लिया।

Join Whatsapp 26