Gold Silver

बंदी ने अपने पास छुपा रखा था मोबाइल, तलाशी के दौरान किया जब्त

खुलासा न्यूज बीकानेर। जेलों में मोबाइल मिलना आम बात हो गई। कुख्यात बदमाशों के पास मोबाइल पहुचने से वह अंदर बैठे फिरौती मांगने, हत्या करवाना, गैग चलाने व अन्य अवैध काम जेलों से संचालित करते है। समय समय पर तलाशी के दौरान एक दो मोबाइल पकड़ कर पुलिस व जेल अधिकारी अपना कोरम पूरा कर लेते है लेकिन बड़े बड़े बंद गैगस्टारों से किसी भी प्रकार के मोबाइल या अन्य समान जब्त नहीं होता है उनको जेलों में सभी सुविधाएं दी जाती है। ऐसा ही मामला बीछवाल थान मेें में दर्ज हुआ है जिसमें सुरेन्द्र कुमार पुत्र रामप्रताप चौधरी ने बताया केन्द्रिय काराग्रह में रात्रि को सघन तलाशी अभियान किया गया जिसमें बंदी पवन कुमार सिंधी पुत्र केवल कृष्ण निवासी वार्ड नंबर 10 हनुमानगढ़ के अण्डरवीयर में छुप रखा नोकिया की पेड मोबाइल बैटरी वोडाफोन सिम बरामद की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच उनि सुमन शेखावत को दी गई है।

Join Whatsapp 26