लेबर रुम में मिठाई के नाम पर रुपए लेने पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने अस्पताल स्टाफ को थमाया नोटिस - Khulasa Online लेबर रुम में मिठाई के नाम पर रुपए लेने पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने अस्पताल स्टाफ को थमाया नोटिस - Khulasa Online

लेबर रुम में मिठाई के नाम पर रुपए लेने पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने अस्पताल स्टाफ को थमाया नोटिस

चूरू। राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल का आज सुबह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. महेश मोहनलाल पुकार ने निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की लेब, एमसीएच, ट्रोमा वार्ड, कैंसर वार्ड, पीडियाट्रीक वार्ड, नए आपातकालीन वार्ड आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान लापरवाही पर स्टाफ को कारण बताओ नोटिस दिया गया। वहीं लेबर रूम में मिठाई के नाम पर रुपए लेने का मामला सामने आने के बाद इंचार्ज को फटकारा। ओपीडी समय में डॉक्टर को रहने के लिए पाबंद किया। लेबोरेट्री में ब्लड सेम्पल कलेक्शन काउंटर पर भीड़ को देखते हुए एक अतिरिक्त काउंटर बनाने का निर्देश दिया। अस्पताल अधीक्षक डॉ. जैन, न्यूरोसर्जन डॉ. एम आर डूडी, डॉ. डिप्टी नियंत्रक डॉ. जेपी महायच आदि साथ थे। निरीक्षण के दौरान मेडिसीन आईसीयू वार्ड के बेड पर बेडशीट नहीं मिली। जिसके बारे में नर्सिंग स्टाफ जवाब नहीं दे पाया। अस्पताल अधीक्षक डॉ. जैन से आईसीयू स्टाफ को नोटिस देने का आदेश दिया। बच्चा वार्ड में भी बेड पर बेडशीट नहीं मिलने पर संबंधित इंचार्ज झींडूराम को कारण बताओ नोटिस दिया गया। इसके अलावा ट्रोमा सेंटर में भी विनोद कुमार को कारण बताओ नोटिस दिया गया। इस दौरान कई वार्डों में बेड पर बेडशीट नहीं होने की समस्या सामने आई। इंचार्ज ने कहा कि धोबी समय पर चादर धोकर नहीं लाता है। धोबी को बुलाकर कहा कि तीन घंटे में बेडशीट सूख जाती है। धोबी को फटकारते हुए कहा कि समय पर वार्ड में चादर नहीं आने पर दूसरे धोबी की व्यवस्था की जाएगी। मिठाई के नाम पर रुपए लेना बंद करो, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी लेबर रूम इंचार्ज से कहा कि भ्रष्टाचार की सबसे ज्यादा शिकायत लेबर रूम की मिलती है। लेबर रूम में मिठाई के नाम पर रुपए लेना बंद कर दो। अगर स्टाफ मिठाई या बधाई के रूप में रुपए मांगता है तो कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26