[t4b-ticker]

ट्रॉमा सेंटर में लपकों व अन्य शिकायतों पर बुधवार को प्राचार्य ने अचानक किया निरीक्षण, सीसीटीवी कैमरे मिले बंद, जताई नाराजगी

ट्रॉमा सेंटर में लपकों व अन्य शिकायतों पर बुधवार को प्राचार्य ने अचानक किया निरीक्षण, सीसीटीवी कैमरे मिले बंद, जताई नाराजगी
बीकानेर।संभाग की सबसे बड़ी अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर मिल रही शिकायतों को लेकर बुधवार को अचानक प्राचार्य टॉमा सेंटर पहुंचे और निरीक्षण किया उनके सामने कई खामिया सामने आई है। जिसमें मूलभूत सुविधाओं के लिए मरीजों व उनके परिजनों को परेशान होना पड़ रहा है। वहीं, अब लपकों व दलालों ने भी यहां मरीज व उनके परिजनों को बेहतर ईलाज के नाम पर चुंगल में फंसाने का काम शुरू कर दिया है। गत दिनों एक शिकायत सामने आई, पीबीएम व मेडिकल कॉलेज प्रशासन हरकत में आया। बुधवार को एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र वर्मा व पीबीएम अधीक्षक डॉ. बी.सी.घीया ने ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर निरीक्षण किया। जिसमें कई खामियां उजागर हुई। इन खामियों में सुधार करने के निर्देश दिए गए।बड़ी बात यह भी सामने आई कि ट्रॉमा सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद मिले, जिन्हें चालू करवाने के निर्देश दिए। साथ ही हेल्प डेस्क को और अधिक मजबूत करने की बात कही। लंबे समय से बंद पड़ी सोनोग्राफी जांच को लेकर भी प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि जांच मशीन तो उपलब्ध है, लेकिन रेडियोलॉजिस्ट की कमी के कारण यह अव्यवस्था बनी हुई, जिसमें सुधार करने के लिए रेडियोलॉजिस्ट लगाकर जांच को शुरू करवाया जाएगा और राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगाकर व्यवस्थित तरीके से काम शुरू हो ऐसा प्रयास किया जाएगा। रात के समय में जांच को लेकर डॉ. वर्मा ने कहा कि ऑन कॉल की व्यवस्था की जाएगी ताकि किसी मरीज की सोनोग्राफी जांच आवश्यक है तो ऑन कॉल रेडियोलॉजिस्ट को बुलाकर जांच करवायी जाएगी। डॉ. वर्मा ने कहा कि इसके अलावा जो भी कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंच रहा है, उसके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा।

Join Whatsapp