Gold Silver

100 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री की मां का निधन, हीरा बा को अंतिम विदाई दे शोक में डूबा देश

खुलासा न्यूज़। बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का निधन अल सुबह साढ़े तीन बजे हो गया। उन्हें मंगलवार शाम अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हीरा बा 100 वर्ष की थीं। मोदी गुरुवार को मां से मिले थे।

मोदी आज सुबह अपने छोटे भाई पंकज मोदी के घर पहुंचे। मां को श्रद्धांजलि दी। यहीं से मां की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। मोदी व उनके भाइयों ने अर्थी को कंधा दिया। इसके बाद हीरा बेन के पार्थिव शरीर को एंबुलेंस से गांधीनगर सेक्टर 30 स्थित श्मशान ले जाया गया। मोदी भी एंबुलेंस में साथ बैठे।

ख़बर लिखने तक श्मशान में हीरा बा के अंतिम संस्कार की तैयारियां जारी थी।

देश के सभी नेता, अभिनेता, उद्योगपति व आमजन हीरा बा को श्रद्धांजलि व्यक्त कर रहे हैं। सुबह होते ही सोशल मीडिया श्रद्धांजलि के पोस्टों से भर चुका है। नरेंद्र मोदी ने भी पोस्ट कर श्रद्धांजलि व्यक्त की है।

 

Join Whatsapp 26