
जिले के बडे मंदिर के पुजारी परिवार आपस मे भिडे






बीकानेर।क्षेत्र में सबसे बड़े मंदिर और देवस्थान श्री पूनरासर हनुमानजी मंदिर में आपसी विवाद को लेकर पुजारी परिवार आपस मे भीड़ गया। मंदिर परिसर में ही थाप-मुक्के चले और मामला पुलिस तक पहुंच गया है। शेरूणा थाने के हेडकांस्टेबल विनोद कुमार ने बताया कि पुजारी परिवार के सदस्य ओर श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर बास निवासी मांगीलाल बोथरा ने पुजारी मोतीलाल बोथरा, चांदमल बोथरा, रतनलाल बोथरा, पवन, मुकेश ओर मनोज बोथरा व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मांगीलाल बोथरा ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार को वह मंदिर गया हुवा था और महावीर बोथरा, अमरचंद बोथरा के साथ कुर्सी पर बैठा था। तभी आरोपी मनोज बोथरा व अन्य आरोपी वहां आये और उसके कंठ पकड़ कर थाप मुक्कों से मारपीट की।
आरोपियों ने उसके कपड़े भी फाड़ दिए ओर भविष्य में मंदिर में दुबारा आने पर उसे व उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


